भारत में ही होगा टी20 वर्ल्ड कप 2021, ICC की बैठक में बड़ा फैसला
खेल डेस्क
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला 2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद यह सवाल था कि अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित होगा? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे.