भारत को आत्मनिर्भर बनाने और नौसेना के विकास में नया अध्याय जोड़ने वाली रही ‘स्वावलंबन’ संगोष्ठी

– नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन की दो दिवसीय संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ का समापन

– एनआईआईओ की अब तक की यात्रा और आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श किया गया

नई दिल्ली (हि.स.)। नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (एनआईआईओ) की दो दिवसीय पहली संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ का बुधवार को समापन हो गया। नई दिल्ली में आयोजित यह पहली संगोष्ठी गुंजाइश और महत्वाकांक्षा दोनों मायनों में ‘ऐतिहासिक’ रही। यह संगोष्ठी भारत को आत्मनिर्भर बनाने में नौसेना के विकास में नया अध्याय जोड़ने वाली रही। कमांड मुख्यालय और नौसेना की बाहरी इकाइयों के कार्मिक भी ऑनलाइन भाग लेने के लिए देश भर में फैले नामित सभागारों में एकत्रित हुए।

उद्घाटन सत्र की शुरुआत सहायक नौसेनाध्यक्ष रियर एडमिरल विनीत मैकार्थी के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने भाषण दिया। वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल एसएन घोरमडे ने मुख्य भाषण दिया। उद्घाटन सत्र में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान और उद्योग भागीदारों की भारतीय नौसेना निर्देशिका का विमोचन भी किया गया। शाम को दूसरे सत्र में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

पहले दिन चार इंटरैक्टिव सत्रों में भारतीय नौसेना में आला प्रौद्योगिकी को तेज करने में उद्योग, शिक्षा और नीति की भूमिका पर चर्चा की गई। एनआईआईओ की अब तक की यात्रा और आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श किया गया। नौसेना आयुध पर ध्यान देने के साथ दूसरे संवाद सत्र में इस विशिष्ट क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को साकार करने के लिए भारतीय उद्योग की क्षमता का उपयोग करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। तीसरे सत्र में एल्गोरिदमिक युद्ध के युग में विमानन उद्योग के भविष्य पर फोकस किया गया। अंतिम संवाद सत्र ‘आत्मनिर्भरता की दिशा में स्वदेशीकरण’ विषय पर घरेलू रक्षा उत्पादन, संबद्ध चुनौतियां बहस का मुद्दा बना।

संगोष्ठी में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज (डीआईएससी) और आई-डेक्स की प्राइम कैटेगरी के तहत चुनौतियों पर विचार किया गया, जिसमें क्रमशः 1.5 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये तक के अनुदान का प्रावधान है। इसके अलावा आई-डेक्स ओपन चैलेंज श्रेणी के तहत नवोन्मेषकों और स्टार्टअप्स के स्वप्रेरणा प्रस्तावों पर भी स्प्रिंट के तहत विचार किया गया है। एनआईआईओ वर्किंग ग्रुप और नेवल टेक्नोलॉजी एक्सेलेरेशन काउंसिल (एनटीएसी) समय-समय पर समीक्षा करेगा, जिसकी अध्यक्षता नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ करेंगे।

सुनीत/दधिबल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!