भाजपा जब तक नहीं उखड़ जाती, तब तक संघर्ष रहेगा जारी : जयंत चौधरी
मथुरा(हि.स.)। सोमवार हाइवे स्थित बालाजीपुरम में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोकतंत्र बचाओ महापंचायत में कहा कि बात लाठी के बदले की नहीं है, लाठी का बदला तो लिया जा चुका है। अब किसान के हाथ की लाठी इनको भगाने का काम करेगी। हम सबका संघर्ष जब तक जारी रहेगा, तब तक प्रदेश और देश से भाजपा की सरकार नहीं उखड़ जाती।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बालाजी पुरम में सोमवार दोपहर लोकतंत्र बचाओ, खेत बचाओ महापंचायत में पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि जोश के साथ युवाओं में होश भी बना रहना चाहिए। हमें आज लगा है कि हमारा कुनवा लगातार बढ़ रहा है। हाथरस की घटना को लेकर जिस तरह पूरे देश के सामान विचारधारा वाले दलों ने इस संघर्ष को साथ लड़ने का संकल्प लिया है। उससे प्रदेश की योगी सरकार को उखाड़ फैंकने का काम आसान रहेगा।