भाजपा को खुश करने पर ओपी राजभर को मिली सुरक्षा – अखिलेश यादव
लखनऊ/जौनपुर(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को जौनपुर, आजमगढ़, भदोही व मीरजापुर के दौरे पर हैं। अपने दौरे में उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नजदीकियों को लेकर अपनी तल्खी को मीडिया से बयां की।
सपा अध्यक्ष ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं। भाजपा को खुश करने के चलते ही उन्हें सुरक्षा दी गई। जो भाजपा की माला जपेगा, वह ही स्वतंत्र व आजाद घूमेगा। अखिलेश ने कहा कि राजभर के अंदर भाजपा की आत्मा घुस गई है। उन पर झाड़-फूंक कराने की जरूरत है, तभी वह ठीक होंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जौनपुर पहुंचे हैं। यहां अखिलेश यादव खुंआवा थाना बरसठी में स्वर्गीय हंसराज यादव के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से शाम चार बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मोहित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310