भाई ही निकला भाई का हत्यारा
अम्बेडकरनगर (हि.स.)। गुरूवार की रात सम्मनपुर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अमरौला निवासी सुरेन्द्र यादव 25 पुत्र रामवृक्ष की सोते समय हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में लग गई। घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के वादी अंकित यादव ने ही अपने सगे भाई सुरेन्द्र यादव की हत्या की है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।
अंकित ने बताया कि हम दोनों भाइयों का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लुधियाना की प्रापर्टी हथियाने के लिए उसने अपने साथी मनीष यादव निवासी अमरौला, आकाश यादव निवासी अमरौला के साथ मिलकर घर के बाहर सोते हुए सुरेन्द्र की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया बांका भी बरामद कर लिया है।