भड़काऊ पोस्टरों के साथ पूर्व पार्षद समेत दो गिरफ़्तार

लखनऊ (हि.स.)। हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से अपत्तिजनक भड़काऊ पोस्टरों के साथ पूर्व पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता को गिरफ़्तार किया है।

कोतवाली प्रभारी के अंजनी कुमार के मुताबिक, वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोकी गयी। तलाशी के दौरान उसमें भारी संख्या में भड़काऊ पोस्टर मिले हैं। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा की फोटो और कई सरकार विरोधी बाते लिखी गयी है, जिससे माहौल खराब हो जाये। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम शैलेन्द्र तिवारी और शर्मा बताया जा रहा है। इसमें एक कांग्रेस का पूर्व पार्षद और दूसरा व्यक्ति कांग्रेस का वरिष्ठ नेता है। दोनों ही प्रियंका के काफी करीबी बताये जा रहे हैं। हालांकि यह कहां तक सच है पुलिस इस विषय को लेकर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!