बड़ौत में पूर्व विधायकों को पुलिस ने किया नजरबंद

बागपत(हि. स.)। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में कृषि कानून को वापस लेने को लेकर मंगलवार को भारत बंद के दौरान बड़ौत, बिनोली, पुसार, किशनपुर बिराल, छपरौली, रमाला, बडौत में दिल्ली बस स्टैंड, फतेहपुर पुट्ठी गांव आदि स्थानों पर भी किसानों को चक्का जाम करना है, लेकिन इस क्षेत्र में पूर्व विधायक वीरपाल राठी और पूर्व विधायक डाक्टर अजय तोमर को पुलिस ने सुबह ही उनके घरों पर नजरबंद कर दिया। दोनों पूर्व विधायकों के घर पुलिस बल तैनात है। 
 पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने बताया कि सुबह 11 बजे उन्हें कार्यकर्ताओं के साथ जाम लगाना है, लेकिन उससे पहले ही इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंच गए उन्हें घर से नहीं निकलने दे रहे हैं, लेकिन वह जाम स्थल पर पहुंचेंगे। उधर, पूर्व विधायक डाक्टर अजय तोमर ने बताया कि उनके घर भी सुबह से ही पुलिस बल तैनात है, लेकिन वह निर्धारित समय यानी 11 बजे फतेहपुर पुट्ठी पहुंचेंगे और वहां जाम करेंगे। यह जाम पूरी तरह लोगों का सहयोग लेते हुए शांतिपूर्ण तरीके से लगाया जाएगा और अपनी बात रख कर कानून का विरोध किया जाएगा। दोनों पूर्व विधायकों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। 
 

error: Content is protected !!