ब्लाक संसाधन केंद्र उतरौला परिसर मेंहमारा आंगन हमारे बच्चे एक दिवसीय कार्यशाला(उत्सव)का आयोजन किया

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। ब्लाक संसाधन केंद्र उतरौला परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे एक दिवसीय कार्यशाला(उत्सव)का आयोजन किया गया।
जिसमें प्री-प्राइमरी की जानकारी दी गई। इसमें एआरपी , नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार से पौष्टिक व्यंजन एवं परिषदीय शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित टीएलएम का स्टॉल लगाया गया। जिसका अवलोकन एसडीम अवधेश कुमार ने किया साथ ही इनके प्रयोग के बारे में शिक्षकों ने प्रस्तुतीकरण दिया।
परिषदीय के प्रत्येक न्याय पंचायत से तीन निपुण एवं आंगनबाड़ी केंद्र के दो निपुण सहित कुल 40 बच्चों को एसडीएम अवधेश कुमार, बीईओ सतीष कुमार, डायट प्रवक्ता रेखा देवी द्वारा प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम अवधेश कुमार ने कहा कि प्री-प्राइमरी की पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें छह वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा दी जानी है। हर आंगनबाड़ी केंद्र पर प्री-प्राइमरी का संचालन होना है।नई शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन पर व्यापक परिचर्चा की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी।
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने हमारा आंगन हमारे बच्चे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय दक्षता प्राप्त करने के लिए इसकी जरुरत है।
डायट प्रवक्ता रेखा देवी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे वह कक्षा एक में पहुंचे तब उनके पास ज्ञान की कमी न हो। सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास कर रही है।
संचालन एआरपी मलिक मुनव्वर ने किया।
एआरपी विजय यादव, विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार, शिक्षक श्रवण कुमार, शहनाज़ बेगम, कहकशां, सुनीता सोनी, राजेश शर्मा, अनवार अहमद, मुन्ना बाबू विश्वकर्मा, रामकृपाल, फैजान, हरि प्रकाश यादव, जितेंद्र, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार मिश्रा, हारून, अतुल, अनिल निर्मल समेत अन्य शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!