बैंक मैनेजर व महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन नए मरीज मिले

संवाददाता

श्रावस्ती। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बैंक मैनेजर व महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इकौना के सोनरई गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर संक्रमित युवक के संपर्क में आए 55 लोगों को चिह्नित किया गया है। सीएचसी इकौना में लैब टेक्नीशियन महिला कर्मचारी बलरामपुर की रहने वाली है। 13 जुलाई को रैंडम चेकिग में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सर्दी-जुकाम से पीड़ित कर्मी 13 जुलाई को छुट्टी लेकर अपने घर बलरामपुर चली गई थी। बलरामपुर में उसने 19 जुलाई को जांच करवाया तो कोरोना संक्रमित पाई गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि महिला कर्मी बलरामपुर में भर्ती है। एहतियात के तौर पर सोमवार को इमरजेंसी व लेबर रूम के अलावा सीएचसी की ओपीडी समेत सारी सेवाएं बंद कर अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही महिला कर्मी के साथ लैब में तैनात कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अधीक्षक ने बताया कि 17 जून को सीएचसी आने वाले सभी मरीजों का रैंडम सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था। इसमें सोनरई निवासी राजगीर युवक संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य टीम ने संक्रमित के घर पहुंच कर उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी लेकर मरीज को कोविड-19 अस्पताल भंगहा भेजा गया है। जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के आर्यवर्त बैंक में तैनात शाखा प्रबंधक सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। इनको दो दिन पूर्व बुखार व सिरदर्द की परेशानी थी। इनका इलाज पीएचसी जमुनहा में किया गया। इसके बाद लखनऊ अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार को देखने के लिए वह चले गए। लखनऊ अस्पताल में इनके शरीर का तापमान चेक किया गया तो अधिक मिला। कोरोना की जांच कराई गई तो बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लखनऊ से सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। तत्काल बैंक व स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर सैनिटाइज कराया।पीएचसी प्रभारी समेत सात लोगों का सैंपल लिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. रवींद्र सोनकर ने बताया कि बैंक प्रबंधक का लखनऊ में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। इनमें से 77 स्वस्थ हो चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है। 24 केस सक्रिय हैं।

error: Content is protected !!