बैंकों का अक्टूबर में सिर्फ दो कार्यदिवसों में अवकाश, भ्रामक खबरों से रहें सावधान

लखनऊ (हि.स.)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने स्पष्ट किया है कि अक्टूबर माह में बैंकों का सिर्फ दो कार्यदिवसों में ही अवकाश है। इसके अतिरिक्त छुट्टियों को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, वह भ्रामक हैं। 

संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बुधवार को बताया कि कुछ मीडिया ग्रुप आम लोगों के बीच बैंक तथा बैंक कर्मियों की छवि धूमिल करने के लिए छुट्टियों को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रहे हैं जो कि उचित नहीं है। इससे बैंक कर्मियों की छवि धूमिल हो रही है तथा उनका मनोबल भी गिरता है।
उन्होंने बताया अक्टूबर माह में बैंकों में केवल दो कार्य दिवसों 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं 30 अक्टूबर को बारावफात की छुट्टियां बैंक कर्मियों को मिल रही हैं तथा 24 को महानवमी द्वितीय शनिवार एवं 25 को दशहरा रविवार को है।
ऐसे में कहीं 10 छुट्टियां तथा कहीं 14 छुट्टियों की खबरों की बात करना पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने कहा कि आमजन को ऐसे भ्रामक समाचारों से सावधान रहने की जरूरत है। कुछ लोग बैंक तथा बैंक कर्मियों को आमजन के बीच बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं कि बैंक कर्मियों को बहुत सारी छुट्टियां मिलती हैं, यह सच नहीं है।
उन्होंने कहा कि आम जनता को कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अक्टूबर में केवल दो कार्य दिवसों की छुट्टियां पड़ रही हैं बाकी जो छुट्टियां प्रत्येक माह रविवार या दो शनिवार की होती हैं उसकी जानकारी पहले से सभी को है।

error: Content is protected !!