बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में करें पूरी: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। प्रदेश में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य सरकार तीन सालों में अब तक तीन लाख से ज्यादा भर्तियां कर चुकी है। वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। 
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के 69,001 पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी, 2019 को टीईटी परीक्षा कराई गई थी। 07 जनवरी 2019 को जारी शासनादेश के जरिए टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए सामान्य वर्ग के न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था। 
इस आदेश के सम्बन्ध में कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका डाली थी। मुख्य रिट याचिका रामशरण मौर्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में उच्च न्यायालय ने 29 मार्च, 2020 को शासन के पक्ष में निर्णय दिया था। विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या रामशरण मौर्य व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में उच्चतम न्यायालय ने 21 मई को पारित आदेश में राज्य सरकार को यह निर्देश दिए कि शिक्षामित्रों द्वारा धारित सहायक अध्यापकों के पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इसलिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 31,661 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाए।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से अब तक रिक्त पदों के सापेक्ष की गयी भर्ती में पुलिस विभाग में 1,37,253 तथा बेसिक शिक्षा विभाग में 54,706 भर्तियां की जा चुकी हैं। 
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह ‘ख’, ‘ग’ एवं ‘घ’ की 8,556 तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 28,622 भर्तियां सम्पन्न हुई हैं।
लोक सेवा आयोग, उप्र के माध्यम से 26,103 तथा उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 16,708 भर्तियां की गयी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग (राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय) के अन्तर्गत 14,000 तथा उच्च शिक्षा विभाग (विश्वविद्यालय-महाविद्यालय) में 4,615 भर्तियां की जा चुकी हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1,112, नगर विकास विभाग में 700, सहकारिता विभाग में 726, वित्त विभाग में 614 तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग-व्यावसायिक शिक्षा विभाग में 365 तथा उप्र पावर काॅर्पोरेशन (ऊर्जा विभाग) में 6,446 भर्तियां की गयी हैं।
बेसिक शिक्षा, पुलिस व ऊर्जा विभाग में कुल 86,482 भर्तियां हैं प्रक्रियाधीनप्रवक्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000, पुलिस विभाग में 16,629 भर्तियां तथा उप्र पावर काॅर्पोरेशन (ऊर्जा विभाग) में 853 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। कुल 86,482 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। 

error: Content is protected !!