Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबेसिक शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षण, बच्चों के लिए बन रहे ड्रेस...

बेसिक शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षण, बच्चों के लिए बन रहे ड्रेस की गुणवत्ता को परखा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी जी ने मंगलवार को लखनऊ के नेवादा गांव पहुंचकर स्कूल ड्रेस केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए वहां बन रहे स्कूल ड्रेस के गुणवत्ता की जांच भी की।

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों से स्कूल ड्रेस बनवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन स्वयं सहायता समूहों में कोरोना महामारी के कारण दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जोड़ा गया है। 
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि स्कूली बच्चों के ड्रेस बनाने की प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है अथवा नहीं, इसे देखने के लिए उन्होंने आज लखनऊ के बीकेटी विकास खण्ड के ग्राम नेवादा में स्वयं सहायता समूह केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल ड्रेस के गुणवत्ता की जांच कर मंत्री ने संतुष्ट दिखे और मौके पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगातार देखरेख कर समय से ड्रेस पहुँचवाने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular