बुलंदशहर में जली दुष्कर्म पीड़ित किशोरी की दिल्ली में मौत, सीओ और दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज

बुलंदशहर (हि.स.)। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की मंगलवार की देर शाम दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीओ अनूपशहर को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है। जबकि जहांगीराबाद और अनूपशहर के थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है। अनूपशहर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपित को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। 

मंगलवार को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार किशोरी मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई। किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपित के चाचा पर लड़की को जलाने का आरोप लगाया। किशोरी को गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सीओ अनूपशहर अतुल चैबे को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। सीओ डिबाई वंदना शर्मा को सीओ अनूपशहर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी जहांगीराबाद विवेक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रमाकांत को जहांगीराबाद का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही जहांगीराबाद थाने के हल्का इंचार्ज विनयकांत गौतम और बीट आरक्षी विक्रांत तोमर को निलंबित कर दिया गया है। अनूपशहर में छात्रा के फांसी लगाने की घटना में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी अनूपशहर सुभाष सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इससे पहले मामले के विवेचक को भी निलंबित किया जा चुका है। महिला थाने की इंस्पेक्टर अरुणा राय को अनूपशहर का चार्ज दिया गया है।
जहांगीराबाद कांड में तीन आरोपित व अनूपशहर कांड में मुख्य आरोपित गिरफ्तारजहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के जलने से मौत के मामले में उसके पिता ने आरोपित के चाचा संजय, काजल पत्नी संजय, बनवारी, बदन सिंह, वीर सिंह, जसवंत सिंह, गौतम के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज करके बदन सिंह, वीर सिंह समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपित कमरुद्दीन को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्दी ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
गौरतलब है कि अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव की एलएलबी की छात्रा ने 16 अक्टूबर पर गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा पास के गांव के दो युवकों पर गैंगरेप करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने 24 अक्टूबर को तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई। सोमवार को गैंगरेप की पीड़िता छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच के लिए उसे आगरा भेजा है। इसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की विवेचक उप निरीक्षक विजय राठी को निलंबित कर दिया। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि 16 अक्टूबर को कमरुद्दीन ने उसे बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बुलाया और अपने दोस्तों के साथ उठाकर ले गया। इसके बाद कमरुद्दीन और उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

error: Content is protected !!