बुंदेलखंड में फसलों के लिए कहर बनकर बरसी बारिश

उर्द व तिल हुई बर्बाद, मूंगफली भी मिटने की कगार पर

झांसी(हि. स.)। बुंदेलखंड का किसान प्राकृतिक आपदाओं से अक्सर दो-चार होता रहता है। कभी सूखा तो कभी अतिवृष्टि और कभी बेमौसम बारिश फसलों को चौपट कर देती है। पिछले 3 दिन से हो रही बारिश ने बरसाती फसलों को मटियामेट कर दिया है।

उरद और तिल की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। मूंगफली भी बर्बाद होने की कगार पर है जिसको लेकर किसान भगवान से वर्षा को रोकने की आस लगाए बैठा है। उधर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है के बारिश का कहर आगामी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। प्रदेश में इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

इस संबंध में किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ ने बताया कि किसान की बड़ी दुर्दशा है। पहले तो फसल को सूखा ही बर्बाद कर देती है। अगर उससे बच जाए और जब तक फसल घर नहीं पहुंच जाती किसान यह नहीं सोच पाता कि वह सुरक्षित है। आज लगातार हो रही बारिश से उरद और तिल की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।

error: Content is protected !!