बीजेपी सरकार में बढ़ता जा रहा है अन्याय : अखिलेश यादव
– अडानी का बिना नाम लिए सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
– सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बरेली-रामपुर-मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे
मुरादाबाद (हि.स.)। जब से बीजेपी की सरकार आई है अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है। यह आरोप समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मुरादाबाद में प्रेसवार्ता कर कही।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में अन्याय चरम पर है और लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा। सपा के लोगों पर झूठे केस लिखे गए। आजम खान पर झूठे केस दर्ज किए गए। बीजेपी सरकार में न्याय व्यवस्था बिगड़ी है। कानून अलग-अलग नहीं हो सकता। भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती। प्रशासन के लोग बीजेपी के एजेंट हैं। सरकार ने अपनी विदाई का बजट पेश किया। भेदभाव, ऊंच-नीच खत्म होना चाहिए। ये लड़ाई अभी बहुत लंबी चलने वाली है।
मुरादाबाद जनपद दौरे पर पहुंचे सपा अध्यक्ष ने गौतम अडानी का बिना नाम लिए भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ना जाने कितनी संस्थाओं में जो पैसा है उसे आपने अपने सबसे पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया। आज कई लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया है। क्या अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बरेली-रामपुर और मुरादाबाद के दौरे पर हैं। इस दौरान उनके साथ आजम खान सहित पश्चिमी उप्र के पार्टी नेतागण मौजूद रहें।
मोहित वर्मा