बीएसए दफ्तर के डीसी व पेशकार सहित 18 कोरोना पॉजिटिव
-13 होम आइसोलेट व अन्य शैम्फोर्ड वार्ड में भर्ती
-39वीं वाहिनी पीएसी कर्मी सहित 16 संक्रमित हुए स्वस्थ
मीरजापुर। जिले में सप्ताह भर कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुयी है। लेकिन कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। शुक्रवार की शाम आयी रिपोर्ट में बीएसए कार्यालय के जिला समन्वयक (डीसी) व संविदा पेशकार सहित 18 कोरोना पाजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 13 संक्रमित को होम आइसोलेट कराया। जबकि अन्य संक्रमितों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। जिले में कुल कोरोना केस 1617 हैं। इसमें 247 एक्टिव और 1345 कोरोना से जंग जीतकर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि जिले में आज 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीएसए कार्यालय के जिला समन्वयक ने कुछ दिनों पूर्व तबीयत खराब होने पर वाराणसी में कोरोना की जांच करायी थी। जांच में वह पॉजिटिव मिले। जिला समन्वयक के संक्रमित मिलते ही बीएसए दतर के अधिकारियों व कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया। संक्रमित के संपर्क में आए संविदा पेशकार सहित अन्य कर्मियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच की। जांच में संविदा पेशकार संक्रमित मिला। अन्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। फिलहाल संक्रमित के संपर्क में आए कर्मियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा शहर के रमईपट्टी एक, भटेवरा चील्ह तीन, अघवार गुरुसंडी एक, अर्जुनपुर पिपरहिया गुरुसंडी एक, हरगढ़ नएपुर विजयपुर एक, बीजर जिगना विजयपुर एक, कोतवाली रोड घंटाघर एक, खेमईबारी जमालपुर एक, अहरौरा थाना एक, फिरोजपुर चुनार एक, सद्दूपुर मोहाना चुनार दो, तिवारीपुर पड़री एक, हलिया थाना एक, दामोदरपुर मझवां एक व तेलियागंज निवासी एक कोरोना पाजिटिव हैं। संक्रमितों में 13 पुरुष व 5 महिला हैं। सीएमओ ने बताया कि 13 होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी।
अस्पताल का कनिष्ठ लिपिक सहित 31 स्वस्थ होकर घर लौटे सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 31 संक्रमित स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना से जंग जीतने वालों को घर भेज दिया गया है। वें दस दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। स्वस्थ होने वालों में 22 पुरुष व 9 महिला हैं। इसके अलावा मंडलीय अस्पताल का कनिष्ठ लिपिक भी कुछ दिनों पूर्व कोरोना पाजिटिव मिला था। जो आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया। दस दिन पूर्व संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
1600 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा, 1713 रिपोर्ट निगेटिव जिले से गुरवार को कुल 1600 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लखनऊ से आएगी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि होगी। वहीं 1713 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड रिस्पांस टीम ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क, शेम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड के हेल्थ वर्कर व जिले के अन्य स्थानों से टीम ने सैंपल लिया। इसके अलावा रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 1036 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में 6 लोग संक्रमित मिले। जबकि आरटीपीसीआर से दस लोग पाजिटिव पाए गए।