Sunday, July 20, 2025
Homeव्यापारबीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये...

बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली (हि.स.)। शेयर बाजार में तेजी लगातार जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पहली बार 401.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में तेजी की बदौलत बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 4,01,16,018.89 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह उपलिब्ध ब्लू-चिप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में निरंतर रैली के साथ पहली बार हासिल हुई है। पिछले साल जुलाई में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था।

बीएसई ने पहली बार मार्च 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था, उसके बाद फरवरी 2021 में 200 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा हासिल किया। वहीं, जुलाई 2023 में यह 300 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया और अब सिर्फ नौ महीने बाद यह 400 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अभी 496.19 अंक यानी 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 74,744.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्रजेश शंकर/संजीव

RELATED ARTICLES

Most Popular