बिहार से आकर बलिया में ट्रैक्टर-ट्राली चुरा ले गए, बारह घंटे में धरे गए दो हथियारबंद बदमाश
बलिया (हि.स.)। बिहार से आए शातिर चोर बैरिया थाना के लीला छपरा में दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली उड़ा ले गए। हालांकि, इस सनसनीखेज घटना का पुलिस ने बारह घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने शनिवार को दो शातिरों को दबोचने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली बरामद कर लिया, जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए।
लीलाछपरा निवासी सुशील कुमार गुप्ता साहू ने बैरिया थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई। बैरिया थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्ध स्कार्पियो व चोरी गयी ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर लिया। पुलिस ने बिहार के सारण जिले के मांझी थाना के फतेहपुर सरैया निवासी राजवीर उर्फ साम्भा पुत्र जयमंगल साह और पवन यादव पुत्र रामजी राय को गिरफ्तार कर लिया।
साम्भा के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा मय एक कारतूस बरामद हुआ। घटना में संलिप्त दो बदमाश विकास यादव और बिहारी यादव फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास है। इन लोगों ने इसके पहले भी कई लग्जरी वाहनों पर हाथ साफ किया है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों लोग विकास यादव व बिहारी यादव के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं करते हैं।
पंकज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310