बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रविवार को प्रभावित

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने के लिए दादरी यार्ड में नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते 24 जुलाई (रविवार) को लखनऊ होकर चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने के लिए दादरी यार्ड में रि-मॉडलिंग एवं नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 24 जुलाई को लखनऊ होकर चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। लखनऊ होकर 24 जुलाई को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

इसी तरह से 24 जुलाई को चलने वाली 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट और 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। 24 जुलाई को चलने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस और 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

दीपक

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!