बिहार के तीन शूटर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
– रेलवे ठेकेदार वीरेन्द ठाकुर की हत्या में शामिल थे यह शूटर
लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ कमिश्नरेट की कैंट थाना क्षेत्र इलाके में रविवार सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल है, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये शूटर बिहार के गैंगस्टर रहीश खान गैंग के हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि रविवार को यह सूचना मिली कि लोको तिराहे से यदूनाथ की ओर जा रहे मार्ग पर बिहार के गैंगस्टर रहीश खान के शूटर है, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने आये हैं। उनमें वो शूटर भी है, जिन्होंने पूर्व में रेलवे ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर की हत्या की थी। इसके बाद कैंट, आशियाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें वहां पहुंची और मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों को रोका तो उन लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने इनकी पहचान कासिफ, मुन्ना और मो. फैजल के रूप में की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल
www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310