बिहारः तीसरे चरण में पहले एक घंटे में 3.9 प्रतिशत मतदान

पटना (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। पहले एक घंटे में आठ बजे तक कुल 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिलावार पहले घंटे का मत प्रतिशतसुबह आठ बजे तक किशनगंज में 4.5 प्रतिशत, अररिया 4.1 पूर्णिया – 3.1, कटिहार – 3.9, मधेपुरा – 3.2, सहरसा – 3.4, मधुबनी- 2.8, मुज्जफरपुर 3.1, दरभंगा 3.0, पश्चिमी चंपारण – 2.7, पूर्वी चंपारण – 2.8, सीतामढ़ी – 3.1, समस्तीपुर – 2.9, दरभंगा – 3.0, मुज़्ज़फ़रपुर – 3.1, वैशाली – 2.9 और सुपौल में 3.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।

error: Content is protected !!