रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने साप्ताहिक बंदी के दौरान बाइक पर सवार होकर जिले में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए कान पकड़वाकर कर उठक-बैठक करवाई. हालांकि बाद में डीएम ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क देकर छोड़ दिया. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आपस में हाथ मिलाने पर उन्हें फटकार भी लगाई.जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया सप्ताहिक बंदी के दौरान वैसे भी दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि इस समय स्थिति गंभीर होती जा रही है. दिन- प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 2 दिन में जिले में हमारे यहां 5 मौतें हुई हैं. सभी को लास्ट मिनट में हॉस्पिटल लाया गया, जिसकी वजह से हम बहुत कुछ नहीं कर सकते थे. अभी लोगों को बहुत ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है. खासतौर से तीन-चार चीजों के प्रति जैसे एक दूसरे से दूरी बनाना, चेहरा हमेशा ढकना और बिना काम के बाहर ना जाएं. वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में अगर हम एहतियात नहीं बरतेंगे और इसको बहुत हल्के में लेंगे तो मामला बिगड़ जाएगा. अगर किसी को पहले से ही बीमारी है तो उसके लिए बड़ा खतरनाक सिद्ध हो रहा है. जितनी मौतें हमारे यहां अब तक हुई हैं उसमें कोई न कोई बीमारी किसी को रही है. वह कुछ दिन और जी सकते थे, लेकिन इस वायरस की वजह से पहले ही मर गए. उन्होंने कहा कि अभी भी 50 फ़ीसदी के करीब लोग ही जागरूक हुए हैं. ज्यादातर लोग चाहे नादानी में या जानबूझकर अभी भी चेहरा नहीं ढक रहे हैं. सभी लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार एक हफ्ते तक मास्क भी बंटवाया गया. हमने कपड़े का सस्ता मास्क मार्केट में उतरवाया हुआ है. प्रत्येक मेडिकल शॉप पर रख दिया है. अभी तो हमने यह भी कंपलसरी कर दिया है कि जब कोई दवाई लेने जाएगा और 100 रुपए से ज्यादा की दवा पर मेडिकल स्टोर वाला उसको कपड़े का एक मास्क देगा ही देगा. जब भी कोई दवा लेने जाए तो उसको मास्क जरूर दें, ऐसी व्यवस्था भी हम करा रहे हैं. लोगों को समझना होगा की मास्क साफ रखें, रोज धोएं और धूप में सुखाएं, उसके बाद ही इस्तेमाल करें.
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।