Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिना तारीख के जारी की दारोगाओं और निरीक्षकों की तबादला सूची

बिना तारीख के जारी की दारोगाओं और निरीक्षकों की तबादला सूची

बिजनौर(एजेंसी)। एसपी संजीव त्यागी जाते-जाते तबादला एक्सप्रेस चला गए। उन्होंने दस निरीक्षक और 29 उपनिरिक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। मीडिया को जो तबादला सूची जारी की, उसमें कोई तारीख भी नही अंकित की गई है कि पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कब हुआ है।उत्तर प्रदेश शासन ने बिजनौर एसपी संजीव त्यागी का तबादला जनपद प्रतापगढ़ कर दिया है। अब बिजनौर की कमाना डा. धर्मवीर सिंह को सौंपी गई है जो जनता को प्राथमिकता देते हैं। उनके लिये जनता की समस्या और कानून व्यवस्था पहले पायदान है। साथ ही वे अपने अधीनस्थों को भी सम्मान देने के साथ उनसे काम हिसाब भी लेते हैं। वह मीडिया फ्रेंडली हैं। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक रहे हैं और यहां के सामाजिक-राजनीतिक ताने बाने को जानने के साथ अपराध तथा अपराधियों की प्रवृत्ति को भी समझते हैं। एसपी संजीव त्यागी की कार्यशैली से न केवल आम जनता बल्कि संगठन और पार्टी के लोग भी परेशान थे। उनके स्थानांतरण और डा.धर्मवीर को जिले की कमान सौंपे जाने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है।
 एसपी संजीव त्यागी जाते-जाते निरीक्षक मोहम्मद शारिक खान, विपिन कुमार, नाथीराम पंवार, विनय कुमार, हरिनाथ यादव, सुनील कुमार यादव, नरेश कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार त्यागी व अंशुमाली भारती का स्थानांतरण किया है। इसके अलावा एसपी ने एसआई रोहित शर्मा, संदीप पंवार, मुनेश कुमार, रामवीर सिंह, सुनील राठी, अमित कुमार, अनिल कुमार, योगेश कुमार व अभिलाष यादव समेत 29 उपनिरिक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मीडिया को जारी तबादला सूची में कोई तारीख भी अंकित नही की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular