बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई : आयुक्त

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए सभी क्षेत्रीय व मण्डलीय अधिकारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर न जाने के आदेश दिए हैं। आयुक्त ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी का संक्रमण काल चल रहा है। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी विभागों की सक्रियता आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि कतिपय अधिकारी बिना किसी सूचना अथवा अवकाश के मुख्यालय से बाहर रहते हैं जिसके कारण उनसे सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाती है। इसलिए सभी क्षेत्रीय/मण्डलीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगें तथा आदेश का पालन न करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!