बिकरु कांड : एसआईटी जांच में दोषी पाये गये कानूनगो सहित 12 लेखपालों पर होगी कार्यवाही
– पुलिस विभाग के बाद मंडलायुक्त के आदेश पर कार्यवाही की जद में आया राजस्व विभाग
कानपुर (हि.स.)। देश के चर्चित बिकरु कांड की एसआईटी जांच में पुलिस विभाग की लापरवाही तो सामने आयी ही है, साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारी भी दोषी पाये गये हैं। एसआईटी जांच के आधार पर मंडलायुक्त ने एक राजस्व निरीक्षक सहित 12 लेखपालों पर कार्यवाही किये जाने की संस्तुति कर दी है। ऐसे में अब तय है कि इन सभी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही होगी।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दबिश देनी गयी पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके गुर्गों ने हमला कर दिया था। हमले में सीओ देवेन्द्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। देश की चर्चित घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर दिया था।
एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है और रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस विभाग के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी भी दोषी पाये गये। इस पर मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने जिलाधिकारी को आदेशित करते हुए पत्र जारी कर दिया कि एसआईटी जांच में दोषी पाये गये एक राजस्व निरीक्षक सहित 12 लेखपालों के खिलाफ विभागीय सख्त कार्यवाही की जाए। मंडलायुक्त ने जल्द ही आख्या रिपोर्ट भी मांगी है। इन पर होगी कार्यवाही
एसआईटी जांच रिपोर्ट के मुताबिक बिल्हौर में तैनात राजस्व निरीक्षक रामलखन, लेखपाल ऋषभ दुबे (बिल्हौर), अनिल कुमार (बिल्हौर), बिल्हौर में तैनात रहे सेवानिवृत्त रामेश्वर, सुशील कुमार (सदर), बालादीन (सेवानिवृत्त सदर), कानपुर देहात से सेवानिवृत्त रामकिशोर, घाटमपुर में तैनात रविप्रकाश सहित तीन अन्य लेखपाल हैं। इन सभी पर मंडलायुक्त के आदेश पर कार्यवाही होना तय है।