बालक की हत्या का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

शाहजहांपुर (हि.स.)। रोजा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया सड़क में बीते शुक्रवार को भैंस की रखवाली करते समय दस बर्षीय बालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि को रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया सड़क में बीते शुक्रवार भैंस की रखवाली करते दस बर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। बालक का शव गांव के सियाराम के गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। बालक की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामाल दर्ज कराया था। घटना के खुलासे व हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था।
एसपी सिटी संजय कुमार के अनुसार, रोजा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा मामले की गहनता से छानबीन शुरू की गई। मामले में गांव के ही सोनू नामक युवक की संलिप्तता मिलने पर पुलिस ने मंगलवार अपराह्न सोनू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस पूछताछ ने सोनू ने बताया कि उस दिन काम वासना को लेकर उसकी नजर भैंसों को रखवाली कर रहे बालक पर पड़ी। जिसके बाद वह बालक को बहला फुसलाकर पास में ही सियाराम के गन्ने के खेत मे ले गया। जहां उसने बालक के साथ कुकर्म करने की कोशिश की। लेकिन, बालक ने शोर मचा दिया। मंसूबों में असफल होने पर उसने बालक की गला दबाकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया।  

error: Content is protected !!