बारिश के बाद गाजियाबाद में जल सैलाब, पूरा शहर पानी-पानी
गाजियाबाद (हि.स.)। कई घंटे तक लगातार हुई बारिश से गाजियाबाद में जल सैलाब आ गया । पूरे गाजियाबाद के पॉश इलाकों, कालोनियों व पुराने शहर में पानी ही पानी दिखाई दिया। इस स्थिति से नाराज महापौर आशा शर्मा ने कई स्थानों का जायजा लिया और एक पत्र नगर आयुक्त को लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि इस स्थिति के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करके भुगतान रोक दिया जाए। भविष्य में शहर में जलभराव ना हो, इसके पुख्ता इंतजाम हो। इसके लिए महापौर ने नगर निगम प्रशासन के साथ बैठक भी बुलाई है ।
दरअसल शुक्रवार की देर रात से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, शनिवार को भी चलता रहा। बारिश के कारण शहर के पॉश इलाकों कवि नगर, राजनगर,आरडीसी, राज नगर एक्सटेंशन, ब्रिज बिहार राजेंद्र नगर जैसी कॉलोनी अभी जलमग्न हो गई । इतना ही नहीं पुराना शहर, रमते राम रोड, जटवाड़ा, पटेलनगर, नेहरूनगर, अशोक नगर, नंद ग्राम, विजय नगर, पटेल नगर, गोविंदपुरम, मेरठ रोड, कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में भी कई-कई फुट जलभराव हो गया।स्थिति यह हो गई लोगों के घरों में बारिश के पानी के साथ सड़क पर पड़ी गंदगी भी भर गई। लोगों के ड्राइंग, रूम किचन आदि में गंदे पानी भर गया और लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी खराब हो गए । अनेक लोगों ने इसकी शिकायत महापौर आशा शर्मा, नगर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर व नगर निगम के कंट्रोल रूम में दी। गौशाला फाटक अंडरब्रिज पानी से लबालब भर गया। जिस कारण कई घंटे तक लाखों की आबादी वाला विजय नगर क्षेत्र का संपर्क पुराने शहर से टूट गया। दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। मोहन नगर मेरठ रोड से एनएच वाली रोड समेत शहर के अनेक सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। पुलिस भी जाम को हटवाने में लाचार नजर आई।