बाबू ने डाक्टर से की अभद्रता, SP ने मामले का लिया स्वतः संज्ञान

संवाददाता

बलरामपुर। जनपद पुलिस ने संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सीएमएस कार्यालय के लिपिक के खिलाफ प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय के रेडियोलाजिस्ट डॉक्टर अरविंद कुमार यादव बहुत भयभीत होकर सीएमएस कार्यालय में तैनात एक लिपिक द्वारा उनके साथ किये गए दुर्व्यवहार और गाली गलौच के बारे में बता रहे हैं। एसपी ने इसे गंभीर किस्म की घटना मानते हुए प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। एसपी देवरंजन वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में डॉक्टर्स पूरी मेहनत और लगन से कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन रात मरीजों की सेवा सुश्रूषा में लगे हैं। उनके इस अप्रतिम योगदान के बदले में आदर और सम्मान के स्थान पर उनको गालियाँ और धमकियाँ दी जाएं, ये सर्वथा असह्य है। उक्त वीडियो और पत्र का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली देहात पुलिस को लिपिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!