बहू के किरायेदार से अवैध सम्बंधों के शक में पांच का कत्ल

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अपनी पुत्र वधू और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मकान मालिक ने खुद ही थाने जाकर आत्म समर्पण कर दिया है। मामला गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है। पुलिस उस शख्स की बातों पर हैरान रह गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वाकई उस शख्स ने अपनी पुत्र वधू, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पुत्रवधू और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध बन गए हैं। इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि इस शख्स की स्वीकारोक्ति के अतिरिक्त घटना के अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : भीषण आग में करीब 60 लाख के एलईडी, मोबाइल जले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!