बहराइच में कोरोना संक्रमित मिल मालिक की मौत

संवाददाता

बहराइच। शहर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी तथा फ्लोर मिल मालिक की कोरोना बीमारी से आज तड़के दो बजे मौत हो गई। तीन दिन पहले तवियत खराब होने पर उन्हें लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें बाराबंकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां कोरोना से संघर्ष करते हुए वह जिंदगी की जंग हार गए। बुधवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की निगरानी में शहर के त्रिमुहानी घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बहराइच में अब तक कोरोना से छह मौतें हो चुकी हैं। दरगाह थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग निवासी 48 वर्षीय गल्ला व्यवसायी की भिनगा रोड पर फ्लोर है। 3 दिन पूर्व तवियत खराब होने पर उन्हें लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां कोरोना की जांच कराई गई। जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें बाराबंकी स्थित अस्पताल में शिफ्ट कराया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती गई। हालत खराब होने पर परिवारीजन उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे। एंबुलेंस भी मिल गई थी, लेकिन दिल्ली ले जाने से पहले वे जिंदगी से जंग हार गए। बुधवार की सुबह 8ः15 बजे उनका शहर के त्रिमुहानी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना से मौत होने की जानकारी मिली है। परिवारीजन उन्हें लखनऊ ले गए थे। वहीं पर मौत हुई है। स्वास्थ्य प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार कराया गया है।

error: Content is protected !!