बस्ती : संप्रेक्षण गृह से छह बाल अपचारी फरार
बस्ती (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेडिया रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध छह बाल अपचारी मंगलवार को फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है।
जिला प्रोवेशन अधिकारी अनुपमा यादव ने बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह जब बाल अपचारियों की गिनती हुई तो इसमें छह बाल अपचारी कम दिखे। इसके बाद संप्रेक्षण गृह में हड़कम्प मच गया और मौजूद कर्मचारी उनकी खोजबीन में लग गए। इसके बाद पाया गया कि बच्चे सीढ़ी के पास लगे लोहे के जंगले को तोड़कर फरार हो गए हैं। काफी देर तक तो कर्मचारियों ने मामले को दबाए रखा, लेकिन जैसे ही जिला प्रोवेशन अधिकारी को पता चला,वे वहां फौरन पहुंचीं। उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह, पुरानी बस्ती थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की।
इस संबंध में जिला प्रोवेशन अधिकारी अनुपमा यादव ने बताया कि संप्रेक्षण गृह में से छह बाल अपचारी फरार है। इसे संज्ञान में लेकर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाये जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।