बसपा प्रमुख मायावती रविवार को पार्टी कार्यालय में करेंगी बैठक
लखनऊ(हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायवती रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। पार्टी की ओर से शनिवार को इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बसपा लखनऊ के माल एवेन्यू बसपा यूपी स्टेट कार्याल में बैठक होगी। इसमें बसपा ऑल इंडिया के सभी वरिष्ठ एवं विभिन्न राज्यों प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक 11 बजे शुरू होगी, जिसमें स्वयं मायावती पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगी।
इसमें आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। साथ ही 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ को पूरी मिशनरी भावना के साथ संबंध में नए एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
दीपक/बृजनंदन