बसपा को पर्दे के पीछे से कमजोर कर रही जातिवादि शाक्तियां: मायावती

-बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की

लखनऊ (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पार्टी को कमजोर करने के लिए कुछ जातिवादी शक्तियां पर्दे के पीछे से कार्य कर रही हैं। उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील की है।

बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को लगातार तीन ट्वीट किए। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है। उसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं। वह एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर सीबीआई छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनंद सरकारी नौकरी छोड़ कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है।

जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस-4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं। जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। अब यही कार्य बसपा में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।

इस प्रकार से बसपा को कमजोर करने के लिए जातिवादी शक्तियां यहां पर्दे के पीछे से यह सब षडयंत्र करती रहती हैं। साथ ही, उनसे कागजी पार्टियां बनवाकर चुनाव में दलित व शोषितों का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं। ऐसे में इन सभी से सावधान रहने की जरुरत है।

दीपक

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!