बलिया : शिक्षा के मंदिर में मिट्टी के दीयों को अपनाने के लिए किया जागरूक

बलिया (हि. स.)। दीपावली के पर्व को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अनोखी पहल की है। शिक्षक ने न सिर्फ शिक्षा के मंदिर में आकर्षक लक्ष्मी पूजा पंडाल सजाया, बल्कि बच्चों को मिट्टी के दीयों के प्रति जागरूक भी किया। 

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के ‘स्वदेशी अपनायें’ अभियान के तत्वाधान में रेवती शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत कम्पोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट के शिक्षक राजीव मौर्य ने बुधवार को मिट्टी के दीये बनाने की विधि बताई। उन्होंने इस दिवाली पर मिट्टी के दियों का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय परिसर में कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए भव्य लक्ष्मी पांडाल लगाया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय की छात्रा नव्या, मन्नत, शौर्य, सार्थक, अनुराग, हंसी व ख़ुशी आदि ने मां लक्ष्मी जी, सरस्वती जी व गणेश जी का प्रतीकात्मक रूप धारण किया। जिसे ग्रामीणों द्वारा ख़ूब सराहा गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका रीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, संतोष, रिंकी, रामप्रवेश, पवन, प्रतिभा आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक राजीव ने स्मार्ट क्लासेज़ द्वारा एलईडी टीवी पर लघु फ़िल्म दिखा कर बच्चों और ग्रामीणों को पटाखों से होने वाले नुकसान और सुरक्षित दीपावली मनाने के बारे में भी जागरूक किया। 

error: Content is protected !!