बलिया : एसपी राजकरन शराब के डेढ़ सौ ठेकों पर छापेमारी कराकर 113 लोगों को पकड़वाया

बलिया (हि. स.)। बलिया पुलिस ने नशीले पदार्थों के कारोबार और शराबियों पर करारा प्रहार किया है। जिले में रविवार की रात में एक साथ डेढ़ सौ से अधिक स्थानों पर जम्बो छापेमारी कर 113 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कच्ची शराब, गांजा और असलहे भी बरामद किए हैं।

डीआईजी आजमगढ़ के निर्देशन में शराब, बियर, भांग और बार की 158 दुकानों की विशेष चेकिंग की गई। इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर भी दबिश दी गयी। कई स्थानों पर तो खुद एसपी राजकरन नय्यर भी दबिश देते देखे गए। सैकड़ों जगहों पर 748 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पुलिस ने इसमें से 113 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से कुल तीन सौ 94 लीटर कच्ची शराब, एक किलो सौ ग्राम गांजा, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के अनुसार इस प्रकार का चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा।

error: Content is protected !!