बलिया : एबीवीपी ने शहीदों की याद में आयोजित किया ‘एक शाम शहीदों के नाम’
बलिया (हि. स.)। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के बलिया नगर इकाई के तत्वावधान में रविवार की शाम देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के ऐतिहासिक शहीद पार्क में आयोजित इस ”एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में युवा कवियों ने अपनी कविताओं से सभी देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विहिप के जिला प्रमुख डा. चंद्रशेखर पाण्डेय, रविशंकर सिंह, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, डा. धर्मेंद्र सिंह और अनिल तिवारी ने मां सरस्वती, महात्मा गांधी, विवेकानंद और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
कवि सम्मेलन को धार देते हुए हरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपने बलिदानियों स्मृतियों को याद करें और उनके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए त्याग के मार्ग को अपनाएं। देश के लिए त्याग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने भोजपुरी की एक कविता के जरिए युवा जोश को नई ऊर्जा प्रदान की।
इसके बाद युवा कवि शिवम पाण्डेय और विशाल पाण्डेय ने अपनी कविता के माध्यम से सबको झकझोरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवा विभाग के संयोजक अभिषेक राय ने मशहूर कवि कुमार विश्वास की कविताओं के माध्यम से माहौल में देशभक्ति का रस घोल दिया। शिक्षक सन्तोष कुमार दीक्षित ने कहा कि जो राष्ट्र अपने शहीदों को भूल जाता है, उसे मिटते देर नहीं लगती। उन्होंने कहा कि देश उन शहीदों का कृतज्ञ है। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम की गूंज होती रही। कवि सम्मेलन का संचालन करुणानिधि तिवारी ने किया।