बलरामपुर: 24 घंटें में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
बलरामपुर (हि.स.)। कोतवाली देहात क्षेत्र में बालपुर जंगल में हुए युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक रुपयों के लेनदेन व अवैध सम्बन्ध के चलते दम्पति ने युवक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बुधवार को बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के बालापुर निवासी मंगलदेव यादव पुत्र गौरी शंकर यादव का शव सात दिसम्बर को बालपुर जंगल में मिला था। मृतक के पिता ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच में जुटी गयी थी।
एसपी ने बताया कि घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र के अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया गया था। गहन जांच पड़ताल के उपरांत 24 घंटे के अन्दर हत्या में सम्मिलित वास्तविक हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से पूछताछ,फोन रिकार्ड से यह तथ्य प्रकाश में आया कि कय्यूम अली व उसकी पत्नी खलीफुन्निशा निवासी लियाकत पुरवा बालपुर द्वारा इस घटना को अंजाम दी गया है। पूछताछ में अभियुक्त कय्यूम अली ने बताया कि कुछ समय पूर्व मृतक से 27 हजार रुपये उधार लिये थे, जिसका ब्याज जोड़कर मृतक, कय्यूम अली से ढाई लाख रुपये मूल्य चुकाने को कह रहा था। जो वह चुका नहीं पाया, जिसके कारण मृतक का उसके घर आना जाना था। उसकी पत्नी खलीफुन्निशा से मृतक के अवैध संबंध हो गये थे, जिसकी जानकारी उसे होने पर पत्नी के साथ मिलकर उसने कुल्हाड़ी से मंगलदेव यादव की हत्या कर दी। अभियुक्तों के निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।