बलरामपुर : सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी गिरफ्तार
बलरामपुर। सादुल्ला नगर से पुलिस ने शनिवार को सपा के पूर्व उतरौला विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार किया है। बीते रविवार को पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह ने बताया कि रेहरा थाना क्षेत्र के सरायखास गांंव के निवासी अनिल श्रीवास्तव की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी तथा उनके भाई जिला पंचायत सदस्य, तत्कालीन हल्का लेखपाल अकलीम समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी अभिलेखो में हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें शनिवार को सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को उनके निवास स्थान साहदुल्ला नगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।