बलरामपुर: व्यवसायी से पांच लाख की फिरोती मांगने वाले दो गिरफ्तार
बलरामपुर (हि.स.)। ललिया थाना पुलिस ने व्यवसायी से पांच लाख की फिरौती मांगने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने फिरौती के रुपये ना देने पर हत्या करने की धमकी दी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोडरी निवासी सुधीर कुमार ने 24 जनवरी को थाना ललिया में तहरीर दिया था कि उनके पिता संतलाल के मोबाइल पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। रुपये ना देने पर उसे तथा उसकी पत्नी की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस व ललिया पुलिस टीम ने चार दिन में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले पर सर्विलांस टीम ने संबंधित नम्बरों की स्थिति के बारे में जानकारी करते हुए अभियुक्त गोण्डा निवासी विकास चौरसिया को शेखापुर चौराहे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मिली जानकारी पर कोडरी कस्बा से मेडिकल स्टोर संचालक अनुपम मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अनुपम ने बताया कि उसके पड़ोस का रहने वाला सुधीर जो बहुत पैसे वाला है। विकास ने सुधीर व उसके पिता के मोबाइल पर नगदी पांच लाख की मांग किया था और ना देने पर हत्या की धमकी दी थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल, कई सिम बरामद हुए हैं, जिसमें एक सिम से वादी को धमकी दी जा रही थी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्रभाकर