बलरामपुर :राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किय गया

रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विधानसभा से अपने संबोधन के दौरान यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। लगभग 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभवंती किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना का संचालन करने के लिए 3600 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।इस योजना के अंतर्गत
जनक्रांति प्राइवेट आईटीआई जोगीवीर उतरौला में 44 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया गया टेबलेट वितरण समारोह को संबोधित करते उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा टेबलेट पाने से न केवल विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में इंटरनेट की मदद ले सकेंगे बल्कि उन्हें नौकरी के अवसर प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की शिक्षा में टैबलेट के प्रयोग व उपयोगिता की जानकारी देकर बच्चों को तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द्र गुप्ता, सभासद नीरज गुप्ता, विष्णु गुप्ता, जीवन लाल यादव , विजय पाल वर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा, फिटर के अनुदेशक उपेंद्र सिंह, व इलेक्ट्रिशियन के अनुदेशक मोहम्मद आलम अन्य सभी विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं अनुदेशक लोग भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!