बलरामपुर में बड़ी शान से लहराया तिरंगा
बलरामपुर (हि.स.)। 75वां स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट सहित सभी प्रमुख स्थानों, सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा धूमधाम से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के मनाया गया।
जनपद मुख्यालय से लेकर गांव की गलियों में धूमधाम से तिरंगा लहराया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति, एसपी हेमंत कुटियाल ने कैंप कार्यालय पर, शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पीठाधीश्वर ने आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में, एसएसबी नौ वाहिनी तथा पचासवीं वाहिनी के सेनानायक ने कमांडेंट कार्यालय में इसके अलावा जनपद के विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति ने ध्वजारोहण करते हुए जनपदवासियों को 75 वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मौजूद अधिकारियों को शपथ दिलाई। सराहनीय कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने वर्तमान वर्ष 2021 में अति सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनपद में जिला पंचायत कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, तीनों तहसील भवनों, सभी नौ ब्लॉक कार्यालयों, विद्यालयों, पुलिस थानों, नगर पंचायतों, भाजपा कार्यालय अटल भवन सहित सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों पर विभागाध्यक्षों द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। एमपीपी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी विद्यालय में देवीपाटन पीठाधीश्वर ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को बधाई दी।