बलरामपुर : मुठभेड़ के बाद दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गाेवंश व तमंचा भी बरामद

-अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व गौवध का सामान पुलिस ने किया बरामद

बलरामपुर (हि.स.)। उतरौला कोतवाली की पुलिस ने सोमवार को तड़के यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वांछित अपराधी को गोवध के लिए गोवंश को ले जाते समय हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, गोवध के सामान बरामद किए गए है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि आज सुबह सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के अगुआई में पुलिस टीम ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश व गोकशी के उपकरण के साथ वांछित हिस्ट्रीशीटर दो अपराधी राजू उर्फ मुस्ताक, निवासी ग्राम पुरैना कानूनगो उतरौला तथा बाढ़ू उर्फ सईद निवासी ग्राम पुरैना वाजिद उतरौला को हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में राजू को पुलिस की गोली लगी है। पकड़ा अपराधी राजू उर्फ मुस्ताक कोतवाली उतरौला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो लगभद दो माह पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।

दूसरा अपराधी बाढ़ू के खिलाफ यूपी गैंगस्टर सहित अन्य आपराधिक मामले उतरौला कोतवाली में दर्ज हैं।पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस, डिस्कवर मोटर साइकिल बिना नम्बर, एक बछिया, बोगदा, छूरी, लकड़ी का ठीहा, तराजू,बांट,रस्सी,काली पन्नी का पैकेट बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

error: Content is protected !!