बलरामपुर :भारत नेपाल सीमावर्ती थाने का एएसपी ने किया निरीक्षण

मादक पदार्थों की तस्करी, अपराधिक गतिविधियों को रोकने पर जोर, ग्राम प्रहरियों को सक्रिय करने के निर्देश

रोहित गुप्ता
बलरामपुर। जनपद में भारत नेपाल सीमा के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री एवम सीमा पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने थाना जरवा का निरीक्षण किया और ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपराधिक घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने के मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों अपराध, ग्राम अपराध, हिस्ट्रीशीटर निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी को सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रीय अपराधियों, तथा छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में लाभप्रद सूचानाओं से अवगत कराने के निर्देश दिया।
एएसपी द्वारा विवेचको के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशत किया गया।

error: Content is protected !!