बलरामपुर : तेंदुआ के हमले में वृद्ध घायल
बलरामपुर(हि.स.)। हरैया थाना के ग्राम रतनवा मजरे पुरवा भवानीडीह में खेत से घर लौट रहे बुजुर्ग पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। हो हल्ला होने पर तेदुआंं भाग खड़ा हुआ।
भवानीडीह निवासी सरवन कुमार वर्मा ने बताया कि उनके पिता तिलकराम (60 वर्ष) आज शुक्रवार की सुबह खेत में कटा हुआ धान एकत्रित कर वापस घर आ रहे थे कि तभी अचानक कहीं घात लगाए बैठा तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के वनरक्षकों ने परिजनों के सहयोग से घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया ले जाकर इलाज कराया।
वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर टीम लगा दी गई है और लोगों को सतर्क रहने के लिए सलाह दी जा रही है।