बलरामपुर: डीप में नहाने गया किशोर तेज बहाव में बहा, खोज में जुटी पुलिस
बलरामपुर (हि.स.)। महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के नेवाजपुर-धौरहरी मार्ग पर बना पहाड़ी नाले के डिप में सोमवार दोपहर बाद नहाने गया किशोर तेज बहाव में बह गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ टीम किशोर के खोजबीन में जुटी है।
थाना प्रभारी पीएन तिवारी ने बताया कि ग्राम धौरहरी गांव निवासी अहमद रजा (14) गांव के पास बने डिप में नहाने गया था, जो बाढ़ के तेज बहाव में बह गया । सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ काफी खोजबीन की गई , किंतु किशोर का पता नहीं चला है। लापता किशोर की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।