बलरामपुर :ट्रक ने बिजली के तीन खम्भ तोड़ दिए
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
उतरौला कस्बे के समीप बलरामपुर मार्ग पर एक ट्रक ने बिजली के तीन खम्भे को रविवार को तोड़ दिए जाने से उतरौला नगर व आस पास के गांवों की बिजली आपूर्ति चौबीस घण्टे से अधिक समय से बंद पड़ी है। बिजली आपूर्ति बंद होने से लोग पानी तक के लिए तरस रहे हैं। वहीं बिजली आपूर्ति बंद होने से किसानो के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है व नगर के लोगों के घरेलू उघोग ठप पड़े हैं। एसडीओ बिजली उतरौला ने बताया कि टूटे खम्भे की मरम्मत का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। टूटे खम्भे की जगह नया खम्भा लगाकर बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है।