बलरामपुर गैंगरेप : छात्रा के भाई को चीनी मिल में मिलेगी नौकरी
संवाददाता
बलरामपुर। जिले के गैसड़ी थाना क्षेत्र के गैंगरेप मामले में मृत छात्रा के भाई को तुलसीपुर चीनी मिल में नौकरी मिलेगी। सोमवार को छात्रा के भाई को तुलसीपुर चीनी मिल में बुलाया गया था। हालांकि छात्रा के परिजन चीनी मिल की नौकरी से संतुष्ट नहीं है। वह सरकारी नौकरी चाहते हैं। साथ ही विवेचना अधिकारी को बदलवाने के लिए छात्रा की मां ने मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा है। बताते चलें कि 29 सितंबर 2020 को गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय छात्रा के साथ चाचा-भतीजा व अन्य ने गैंगरेप किया था। दुष्कर्म के दौरान छात्रा को कड़ी यातना दी थी। उसी रात छात्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में चार लोगों को पुलिस अपरहण, गैंगरेप व हत्या के मामले में जेल भेज चुकी है। छात्रा के परिजनों ने एक करोड़ रुपए सरकारी मदद, परिवार को सुरक्षा, शस्त्र लाइसेंस, पक्का मकान व जमीन का पट्टा बनाने की मांग की थी। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने छात्रा के भाई को नौकरी का आश्वासन दिया था। परिजनों के मुताबिक तुलसीपुर चीनी मिल ने छात्रा के भाई को नौकरी देने के लिए बुलाया था।