बलरामपुर :गरीब परिवारों को रमजान किट बांटे: हसीब खान
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर। विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी हसीब खान द्वारा क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, रजा मस्जिद, गौसिया अरबी कालेज, जामा मस्जिद, शाहजहानी दरगाह, मोटे शाह बाबा के आसपास तीन सौ गरीब परिवारों को रमजान किट बांटा गया। जिसमें खजूर, सेंवई आदि दैनिक उपयोगी वस्तुएं थीं।
रमजान किट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए हुए लोगों ने हसीब खान के कार्यों की सराहना की एवं दुआएं भी दी।
पूर्व सपा प्रत्याशी हसीब खान ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले वर्ष से किया जा रहा है। माह-ए-रमजान के मुबारक मौके को देखते हुए आज तीन सौ परिवारों को रमजान किट दिया गया। जिसमें खजूर, सेंवई आदि शामिल है। किट बांटने का मकसद उन गरीब परिवार को राहत पहुंचाना है जो रमजान के इस पवित्र महीने में रोजा रख सकें और उनके परिवार को राहत मिल सके।
हसीब खान ने कहा कि वह हमेशा जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए खड़े रहेंगे। उनके वॉलिंटियर्स बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहेगें।
सपा की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर हिना कौसर ने कहा हसीब खान हमेशा जनता के साथ हमेशा सुख दुःख में खड़े होकर आवाम की खिदमत करते हैं रमजान किट वितरण में अनवर खान, फिरोज खान, परवेज अंजुम, बब्लू खां का सराहनीय सहयोग रहा।