बलरामपुर: खड़े ट्रक से डीसीएम टकराई, ट्रक चालक की मौत

बलरामपुर (हि.स.)। बलरामपुर-सिद्धार्थनगर मुख्य सड़क मार्ग बौद्ध परिपथ पर तुलसीपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर के पास शुक्रवार की सुबह खड़े ट्रक में डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन आठ बजे रमवापुर के निकट बलरामपुर चीनी मिल के खड़े ट्रक में एक डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक बलरामपुर के बैजपुर निवासी गंगाराम मिश्र (40) की मौत हो गई। बताया जा रहा है घटना के दौरान ट्रक का चालक टायर से गिट्टी निकाल रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा और डीसीएम को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी। 

error: Content is protected !!