बलरामपुर :कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण हेतु राजकीय कृषि गोदाम में संपन्न हुआ
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
कृषि सूचना तंत्र के सुदद्धीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण हेतु राजकीय कृषि गोदाम/ कृषि कल्याण अभियान सोमवार को राजकीय कृषि बीज गोदाम उतरौला पर आयोजित किया गया।

जिस के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उतरौला एवं प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र वर्मा ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ इंद्रेशु कुमार गौतम,अपर जिला कृषि अधिकारी राकेश पाण्डेय , सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार, बीज गोदाम प्रभारी जुगल किशोर, शशि चंद तिवारी ,राम सिंह वर्मा, रविंद्र प्रताप ,रमेश चंद शर्मा ,आदर्श सिंह ,सुचारू सिंह ,जितेंद्र , विनय राम, रंजीत कुमार, आदि लोगो ने किसानों को खेती के लिए तकनीकी की जानकारी एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवम कृषि यंत्र पॉवर स्पेयर आदि यंत्रों का वितरण किया गया।इस मौके पर विभागीय अधिकारियों समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।